दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय

Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University

(Accredited A++ by NAAC)
100 Year Logo

Vision & Mission

Vision / दृष्टि

To be an institution of academic excellence, generate knowledge through research by integrating local wisdom with global expertise, nurture talent and promote intellectual growth in keeping with the University motto of “आ नो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः” (Let noble thoughts come to me from all directions) and serve humanity with a commitment towards social, economic, cultural and spiritual development of society and the nation.

अकादमिक रूप से एक उत्कृष्ट संस्था बनना, स्थानीय प्रज्ञा एवं वैश्विक दक्षता को एकीकृत कर ज्ञानोपार्जन करना, विश्वविद्यालय के सूत्र-वाक्य ‘आ नो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः’ (‘समस्त दिशाओं से उदात्त विचार मुझ तक पहुॅचें’) के अनुरूप प्रतिभा संपोषण एवं बौद्धिक उन्नयन को प्रोत्साहित करना तथा समाज व राष्ट्र के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विकास के प्रति कटिबद्ध रहते हुए मानवता की सेवा करना।

Mission / लक्ष्य

  • To provide the students with an academically congenial and safe environment conducive to their holistic development.
    विद्यार्थियों को उनके सर्वांगीण विकास में सहायक अकादमिक दृष्टि से अनुकूल एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना।
  • To achieve and ensure intellectual excellence through effective teaching, latest research and relevant co-curricular activities.
    प्रभावी अध्यापन, अद्यतन शोध एवं उपयुक्त पाठ्यानुवर्ती गतिविधियों के माध्यम से बौद्धिक उत्कृष्टता को सुनिश्चित व अर्जित करना।
  • To equip the students with academic and professional skills, ethical values and leadership qualities to enable them to contribute towards social, regional and national development.
    विद्यार्थियों को सामाजिक, क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय विकास में योगदान देने में समर्थ बनाने के लिए उन्हें अकादमिक एवं व्यवसायिक कौशल, नैतिक मूल्य एवं नेतृत्व क्षमता से सम्पन्न बनाना|
  • To sensitize the University fraternity to the needs of the region through knowledge-transfer and outreach programmes.
    विश्वविद्यालय समुदाय को ज्ञानांतरण एवं परिसरेतर कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील बनाना।
  • To strive towards the optimum use of available resources in making the campus sustainable, clean, green and eco-friendly.
    परिसर को संवहनीय, स्वच्छ, हरा-भरा तथा पर्यावरण-अनुकूल बनाने के लिए उपलब्ध संसाधनों के न्यायोचित प्रयोग के लिए प्रयत्नशील रहना।
  • To promote the principles of social, cultural and religious co-existence among the students, faculty members, administrative officers and ministerial staff of the University.
    विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक सह-अस्तित्व के सिद्धान्तों को बढ़ावा देना।