Vision / दृष्टि
To be an institution of academic excellence, generate knowledge through research by integrating local wisdom with global expertise, nurture talent and promote intellectual growth in keeping with the University motto of “आ नो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः” (Let noble thoughts come to me from all directions) and serve humanity with a commitment towards social, economic, cultural and spiritual development of society and the nation.
अकादमिक रूप से एक उत्कृष्ट संस्था बनना, स्थानीय प्रज्ञा एवं वैश्विक दक्षता को एकीकृत कर ज्ञानोपार्जन करना, विश्वविद्यालय के सूत्र-वाक्य ‘आ नो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतः’ (‘समस्त दिशाओं से उदात्त विचार मुझ तक पहुॅचें’) के अनुरूप प्रतिभा संपोषण एवं बौद्धिक उन्नयन को प्रोत्साहित करना तथा समाज व राष्ट्र के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विकास के प्रति कटिबद्ध रहते हुए मानवता की सेवा करना।