-
Academic Excellence: The University constantly endeavors to achieve the highest standard of excellence in research, teaching & learning across disciplines.
अकादमिक उत्कृष्टताः विश्वविद्यालय समस्त अनुशासनों के अन्तर्गत होने वाले शोध, शिक्षण एवं अधिगम में उत्कृष्टता के सर्वोच्च मानक स्थापित करने हेतु निरन्तर प्रयत्नशील है। -
Intellectual Growth: The University aspires to encourage the growth of the intellect by continual scholarship, debate, discussion & innovation.
बौद्धिक उन्नयनः विश्वविद्यालय अध्येतावृत्ति, वाद-विवाद, परिचर्चा एवं नवोन्मेष के माध्यम से ज्ञानसंवर्द्धन को प्रोत्साहन देने का लक्ष्य रखता है। -
Commitment towards Holistic Development: The University is committed to the social, economic, cultural & spiritual development of its students & faculty members by fostering in them a sense of social responsibility.
सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्धताः विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के अन्दर सामाजिक उत्तरदायित्व के भाव का पोषण कर उनके सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक उन्नयन के प्रति वचनबद्ध है। -
Accountability: The University is committed to promote accountability among its stakeholders by nurturing transparency, respect & tolerance.
दायित्वबोधः विश्वविद्यालय अपने सहभागीदारों के बीच पारदर्शिता, सम्मान एवं सहिष्णुता की भावना विकसित कर दायित्वबोध को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। -
Environmental Awareness & Sustainability: The University actively promotes environmental consciousness among its members by adopting environmentally sustainable practices.
पर्यावरण के प्रति जागरुकता एवं संपोषणीयताः विश्वविद्यालय पर्यावरण को संपोषित करने वाली क्रियाओं को अंगीकार करते हुए अपने सदस्यों के अन्दर सक्रियतापूर्वक पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देते है। -
Service to the Nation: The University is committed to national development by cultivating the virtues of social inclusiveness, communal harmony, national integration, economic development.
राष्ट्रसेवाः विश्वविद्यालय सामाजिक समावेशिता, सांप्रदायिक समरसता, राष्ट्रीय अखण्डता व आर्थिक विकास के मूल्यों को विकसित कर राष्ट्रीय विकास में योग देने को लेकर प्रतिबद्ध है।