- विश्वविद्यालय में क्रीड़ा परिषद की स्थापना 1957 में हुई थी। प्रो0 एम.एम.वर्मा की अध्यक्षता में क्रीड़ा परिषद का गठन हुआ, और 1957 से लेकर अब तक क्रीड़ा परिषद
के इस लम्बी अवधि में गोरखपुर परिक्षेत्र के खिलाडियों ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व देश - विदेश में आयोजित विभिन्न अन्तर विश्वविद्यालयी/अन्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में किया है।
विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं ने क्रीड़ा परिषद द्वारा अन्तरविश्वविद्यालयी प्रतियोगिताओं हेतु चयनित की जाने वाली टीमों में चयनित होकर विश्वविद्यालय सहित
पूरे पूर्वाचल को कई बार अपनी खेल उपल्ब्धियों के माध्यम से गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है।
वर्तमान में कोविड - 19 महामारी के कारण मैदान पर खेल प्रतियोगिताओं एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन नहीं हो पा रहा है। इसलिए खिलाड़ियों एवं छात्र/छात्राओं को आनलाईन
एवं वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जानकारियां दी जा रही है एवं खेल विशेषज्ञों से संवाद कराया जा रहा है। क्रीड़ा परिषद ने उक्त कार्य हेतु अपना एक यू टयूब चैनल
(D.D.U.Sports Pathshala) भी बनाया। जिसमें विडियो के माध्यम से खिलाड़ियों के साथ साथ शिक्षक भी विभिन्न खेलो एवं फिटनेस से सम्बंधि मंत्र दे रहे है।
- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
राष्ट्रीय वेबीनार
विषय - 'नई शिक्षा नीति-2020 : अवसर एवं चुनौतियाँ'
दिनांक : 09 सितंबर, 2020
पंजीकरण लिंक : https://tinyurl.com/y2zn97ot
(इस वेबीनार के लिए किसी प्रकार का पंजीकरण शुल्क देय नहीं है)
प्रतिभागियों से अनुरोध है कि, वे अपना शोध सारांश दि. 07.09.2020 तक एवं पूर्ण शोधपत्र दि. 09.09.2020 तक अनिवार्य रुप से ई मेल: sportscouncil.ddugu@gmail.com पर प्रेषित करने का कष्ट करें।
- तनाव प्रबंधन (स्ट्रेस मैनेजमेंट) के लिए खिलाडियों को टिप्स देंगे विशेषज्ञ
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के क्रीड़ा परिषद द्वारा आगामी 18 एवं 20 अगस्त 2020 को ऑनलाइन व्याख्यान अयोजित कराए जाएंगे, जिसमें विशेषज्ञ खिलाड़ियों को स्ट्रेस मैनेजमेंट का टिप्स देंगे।
क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि, कोविड-19 महामारी के कारण खिलाड़ियों को अपने फिटनेस और प्रैक्टिस में काफ़ी असुविधाजनक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है,
क्योंकि व्यायामशाला एवं अभ्यास के प्रैक्टिस ग्राउंड बंद पड़े हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को सक्रिय और मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखना बहुत जरूरी है, जिससे उन्हें किसी प्रकार के तनाव का सामना न करना पड़े। इसी बात
को ध्यान में रखते हुए आगामी 18 अगस्त को खेल विशेषज्ञ प्रो. अनुरोध सिंह सिसोदिया, लक्ष्मी बाई नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, ग्वालियर एवं 20 अगस्त को लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो. निशी पाण्डेय,
निदेशक, सेंटर फॉर कोलाबोरेशन एंड एलुमनाई फाउंडेशन एवं कोऑर्डिनेटर, सेंटर फॉर कल्चरल टेक्स्ट का ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया जाएगा, जिसमें विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों की सहभागिता रहेगी।
- क्रीड़ा परिषद द्वारा आगामी 12 अगस्त को अंतर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं का विवरण
Registration link :
https://cutt.ly/YouthDay
EMail ID: athletic.association.ddugu@gmail.com
Name |
Prof. Himanshu Pandey |
Designation : |
President Athletic Association |
Phone : |
+91-9415282207 |
E-mail : |
himanshu.mathstat@ddugu.ac.in, himanshu_pandey62@yahoo.com
|