Core Values

  • Academic Excellence: The University constantly endeavors to achieve the highest standard of excellence in research, teaching and learning across disciplines.

  • Intellectual Growth: The University aspires to encourage the growth of the intellect by continual scholarship, debate, discussion and innovation.

  • Commitment towards Holistic Development: The University is committed to the social, economic, cultural and spiritual development of its students and faculty members by fostering in them a sense of social responsibility.

  • Accountability: The University is committed to promote accountability among its stakeholders by nurturing transparency, respect and tolerance.

  • Environmental Awareness and Sustainability: The University actively promotes environmental consciousness among its members by adopting environmentally sustainable practices.

  • Service to the Nation: The University is committed to national development by cultivating the virtues of social inclusiveness, communal harmony, national integration, economic development.

मूल सिद्धान्त

  • अकादमिक उत्कृष्टताः विश्वविद्यालय समस्त अनुशासनों के अन्तर्गत होने वाले शोध, शिक्षण एवं अधिगम में उत्कृष्टता के सर्वोच्च मानक स्थापित करने हेतु निरन्तर प्रयत्नशील है।

  • बौद्धिक उन्नयनः विश्वविद्यालय अध्येतावृत्ति, वाद-विवाद, परिचर्चा एवं नवोन्मेष के माध्यम से ज्ञानसंवर्द्धन को प्रोत्साहन देने का लक्ष्य रखता है।

  • सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्धताः विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के अन्दर सामाजिक उत्तरदायित्व के भाव का पोषण कर उनके सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक उन्नयन के प्रति वचनबद्ध है।

  • दायित्वबोधः विश्वविद्यालय अपने सहभागीदारों के बीच पारदर्शिता, सम्मान एवं सहिष्णुता की भावना विकसित कर दायित्वबोध को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

  • पर्यावरण के प्रति जागरुकता एवं संपोषणीयताः विश्वविद्यालय पर्यावरण को संपोषित करने वाली क्रियाओं को अंगीकार करते हुए अपने सदस्यों के अन्दर सक्रियतापूर्वक पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देते है।

  • राष्ट्रसेवाः विश्वविद्यालय सामाजिक समावेशिता, सांप्रदायिक समरसता, राष्ट्रीय अखण्डता व आर्थिक विकास के मूल्यों को विकसित कर राष्ट्रीय विकास में योग देने को लेकर प्रतिबद्ध है।